Mahavatar Narsimha Box Office Collection 15: 'Mahavatar Narasimha' beats Alia Bhatt's blockbuster film
एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर स्लो रही थी लेकिन वर्ड ऑफ माउथ का इसे जबरदस्त फायदा मिला. अब 'महावतार नरसिम्हा' ना सिर्फ वीकेंड पर बल्कि वीक डेज भी करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. 15 दिनों की धांसू कमाई के साथ अब एनिमेटेड फिल्म ने आलिया भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'महावतार नरसिम्हा' ने पहले हफ्ते महज 44.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
- दूसरे हफ्ते फिल्म का कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ और इसने 73.4 करोड़ रुपए कमाए.
- अब तीसरे फ्राइडे भी फिल्म ने 8 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है.
- घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'महावतार नरसिम्हा' का कुल कलेक्शन अब 126.25 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
आलिया भट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ा
'महावतार नरसिम्हा' ने 15 दिनों की कमाई के साथ आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में कुल 123.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
ओटीटी पर देरी से आएगी फिल्म!
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस पर जादू चलता देख मेकर्स ने इसे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज ना करने का फैसला किया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'हम 'महावतार नरसिम्हा' को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और ओटीटी की चर्चा के लिए शुक्रगुजार हैं. लेकिन फिलहाल, ये फिल्म सिर्फ दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल रही है. अभी तक किसी भी ओटीटी डील को फाइनल नहीं किया गया है. प्लीज सिर्फ हमारे ऑफिशियल हैंडल से आने वाले अपडेट पर ही भरोसा करें. आपका भरोसा ही सनातनी गरज को ताकत देता है.'
महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की 6 फिल्में लाइन अप
15 करोड़ के बजट में बनी 'महावतार नरसिम्हा' महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है. आने वाले 12 सालों में इस फ्रेंचाइजी की 6 और फिल्में रिलीज होंगी जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है. ये फिल्में हैं- महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि भाग 1 (2035) और महावतार कल्कि भाग 2 (2037).
0 thoughts on “Mahavatar Narsimha Box Office Collection 15: 'Mahavatar Narasimha' beats Alia Bhatt's blockbuster film”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
RECENT NEWS
- Salman Khan's adorable moment with niece Ayat: Pics
- ‘Son of Sardaar 2’ crosses Rs 40 crore mark
- SRK shot THIS song while rushing to airport to meet pregnant Gauri
- Lara pens a note for Deanne after success of Ahaan's Saiyaara
- Nitin Gadkari urges stronger exports as India faces US tariff hike, slams global 'dadagiri'