Ajay Devgn shared an old photo on Kajol's birthday, wrote a funny post
काजोल कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. उन्हें बॉलीवुड में कई साल हो गए हैं. काजोल आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके पति अजय देवगन ने खास पोस्ट शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. काजोल और अजय दोनों ही एक-दूसरे के बर्थडे पर मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं.
अजय देवगन ने काजोल की पुराने दिनों की फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में काजोल अपने बालों को ठीक करती नजर आ रही हैं वहीं दूसरी फोटो में काजोल साड़ी में हैं और अपनी स्माइल फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
अजय ने ली चुटकी
अजय देवगन ने काजोल की ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'तुम्हारे बारे में बहुत कुछ कह सकता था लेकिन तुम फिर भी अपनी आंखें घुमा लोगी तो... हैप्पी बर्थडे फेवरेट.' अजय देवगन का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी पोस्ट पर कमेंट करके काजोल को बर्थडे विश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये बर्थडे ग्रीटिंग क्यूट है. वहीं दूसरे ने लिखा- आज आपका बर्थडे है. हैप्पी बर्थडे ब्यूटी क्वीन.
View this post on Instagram
बता दें काजोल और अजय देवगन 24 फरवरी 1999 को हिंदू-महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल के दो बच्चे निसा और युग हैं. अजय और काजोल दोनों अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं. बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की हाल ही में फिल्म मां आई थी. ये एक माइथोलॉजिक-हॉरर फिल्म है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं और इसने बॉक्स ऑफिस 45.58 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म 55-60 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. ये फिल्म अजय देवगन ने प्रोड्यूस की थी. काजोल की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. वहीं हाल ही में अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ या विक्की कौशल में कौन है ज्यादा रईस? जानें- दोनों की नेटवर्थ में कितना है अंतर
0 thoughts on “Ajay Devgn shared an old photo on Kajol's birthday, wrote a funny post”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
RECENT NEWS
- SWR operates special trains as indefinite RTC strike begins in Karnataka
- Operation Nagni: Terror hideout busted in J&K's Kupwara; weapons recovered
- After Trump, Ukraine has made serious allegations of 'India connection' in Russia's drone
- India will take a big step after Operation Sindoor! Pakistan and China will not be invited to UN peacekeeping mission
- Ajay Devgn shared an old photo on Kajol's birthday, wrote a funny post