Aug 06, 2025

  • Add News

Sonu Nigam Vs Kumar Sanu: Both of them gave superhit songs, but who is more rich? Know Net Worth

कुमार सानू और सोनू निगम म्यूजिक इंडस्ट्री की बड़ी हस्ती हैं. दोनों ही सिंगर्स ने 90 के दशक में सुपरहिट गाने दिए. उनके गानें आज भी लोगों के दिलों की धड़कन हैं. रोमांस की जब भी बात आती है कुमार सानू और सोनू निगम के गाने ही याद आते हैं. दोनों सिंगर्स सालों से लोगों को अपनी आवाज से एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों सिंगर्स में से कौन ज्यादा अमीर है. 

कितनी है सोनू निगम की नेटवर्थ

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम महीने का 2 करोड़ कमाते हैं. वो एक सिंगल गाने का 18 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. सोनू निगम की नेटवर्थ लगभग 370 करोड़ रुपये है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soumya Vajpayee (@soumyavajpayee16)

रिपोर्ट्स हैं कि सोनू निगम का दुबई में भी एक बंगला है. सोनू अक्सर अपनी फैमिली के साथ दुबई बंगले में समय बिताते रहते हैं. खबरों के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 25 करोड़ बताई जाती है.

सोनू निगम का कार कलेक्शन 

सोनू के पास लग्जरी कार का कलेक्शन भी है. उनके पास रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, डीसी अवंती, ऑडी A4 और Kia Carnival MPV है.

कुमार सानू की नेटवर्थ

कुमार सानू की   नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 60 से 70 करोड़ के मालिक हैं. कुमार सानू स्टेज शो, कॉन्सर्ट से भी पैसा कमाते हैं. वो रियलिटी शोज में भी नजर आते हैं. उनके पास रेंज रोवर, टोयोटा इनोवा, पजेरो स्पोर्ट्स जैसी कार हैं. इसके अलावा उनके पास मुंबई में 4 बेडरूम वाला अपार्टमेंट भी है.

बता दें कि कुमार सानू 2 स्कूल चलाते हैं, जिसमें वो 300 बच्चों का खर्चा चलाते हैं.

सोनू निगम और कुमार सानू के हिट गाने

सोनू निमग ने कल हो ना हो, अभी मुझ में कहीं,सूरज हुआ मध्यम, साथिया जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. वहीं कुमार सानू ने मुझसे मोहब्बत का इजहार, कितनी हसरत है हमें, साजन जी घर आए, तू धरती पर चाहे जहां भी रहे, जीता था जिसके लिए जैसे तमाम हिट गाने दिए है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल इस वजह से अस्पताल में हुईं भर्ती, दोस्त करणवीर मेहरा ने दिया हेल्थ अपडेट


RSS News
ABP Live

0 thoughts on “Sonu Nigam Vs Kumar Sanu: Both of them gave superhit songs, but who is more rich? Know Net Worth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. By continuing to browse our site we'll assume that you understand this. Learn more