Aug 07, 2025

  • Add News

Jackie Shroff's daughter Krishna Shroff passed away in two days.

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है. वो एक फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपनी फिटनेस और पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं. कृष्णा कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. इन दिनों वो एक और रियलिटी शो छोरियां चली गंव में नजर आ रही हैं. इस शो में कृष्णा अपनी लैविश जिंदगी छोड़कर गांव में रह रही हैं. गांव में कृष्णा के लिए एडजस्ट कर पाना मुश्किल हो रहा है.

शो में हर लड़की गांव की एक फैमिली के साथ ठहरी है. कृष्णा जिस फैमिली के साथ रुकी हैं वो उनकी बेटी बन चुकी हैं. मगर गांव की लाइफ में एडजस्ट करने में उन्हें बहुत मुश्किल हो रही है.

खाना भी ढंग से नहीं खा पा रहीं कृष्णा
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कृष्णा गांव में काफी परेशान हो रही हैं. उनका पेट साफ नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से वो कोई काम सही से नहीं कर पा रही हैं और न ही खाना ढंग से खा रही है. कृष्णा कहती हैं- 'जब तक मेरा पेट साफ नहीं हो जाता. मैं एक दाना और नहीं खा सकती. मैं परेशान हो गई हूं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

कृष्णा को देख गांव की महिला हुई परेशान
शो में दिखाया गया कि घर में भुजिया सेव बने होते हैं मगर कृष्णा वो नहीं खा पाती हैं. कृष्णा की ऐसी हालत देखकर गांव की एक महिला रोने लगती हैं. उन्हें समझाया जाता है कि वो दवाई खाकर ठीक हो जाएंगी. महिला को रोता देखकर कृष्णा उन्हें गला लेती हैं. वो कहती हैं- 'आंटी आप रो मत, आप दिल से इतने सच्चे हो. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं नहीं चाहती आप बुरा फील करो.'

कृष्णा ने आगे कहा- 'आपकी वजह से कुछ नहीं हुआ है. मेरा स्ट्रिक्ट रूटीन है. अगर मैं उसे फॉलो नहीं करती हूं तो मेरा दिमाग खराब हो जाता है. मैं जैसा खाना खाती हूं वो बहुत अलग होता है. मुझे माफ कर दीजिए. आप मेरी वजह से रोईं.'

ये भी पढ़ें: वॉर 2 से पहले देखें ऋतिक रोशन की ये शानदार फिल्में, तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड, इन OTT प्लेटफॉर्म  पर  हैं  अवेलेबल


RSS News
ABP Live

0 thoughts on “Jackie Shroff's daughter Krishna Shroff passed away in two days.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. By continuing to browse our site we'll assume that you understand this. Learn more