Shivangi Joshi or Hina Khan, 'Yeh Rishta...' Which actress has more wealth? Check Net Worth
हिना खान टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने टीवी शो ‘ ये रिश्ता’ से घर-घर पहचान बनाई थी. आज भी फैंस उन्हें अक्षरा कहकर ही बुलाते हैं. वहीं इस शो से एक और हसीना ने छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी थी. ये हैं शिवांगी जोशी, जिन्होंने छोटी सी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. हिना और शिवांगी दोनों पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं. दोनों ही लग्जरी लाइफ की भी मालकिन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से ज्यादा अमीर कौन है. अगर नहीं तो देखिए ये रिपोर्ट....
हिना खान की नेटवर्थ कितनी है?
टीवी शो ‘ ये रिश्ता’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली हिना खान का नाम आज टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो हिना खान अपने दम पर करीब 52 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं. हिना का मुंबई में एक आलीशान घर भी है.
View this post on Instagram
रॉकी संग की है हिना खान ने शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की है. दोनों अलग-अलग धर्म से है. इसलिए उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इन दिनों ये स्टार कपल टीवी शो ‘ पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहा है.
कितनी है शिवांगी जोशी की नेटवर्थ?
शिवांगी जोशी भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. महज 27 साल की उम्र में शिवांगी बेशुमार दौलत और फेम कमा चुकी हैं. कोईमोई के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए हैं. शिवांगी भी मुंबई के एक आलीशान फ्लैट में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. वो टीवी शोज के अलावा सोशल मीडिया और ब्रांड्स शूट से भी काफी मोटी कमाई करती हैं.
View this post on Instagram
इन एक्टर्स से रही अफेयर की चर्चा
शिवांगी ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘ खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से शुरू किया था. लेकिन असली पहचान उन्हें ‘ ये रिश्ता’ से मिली. जिसमें वो अक्षरा की बेटी नायरा के रोल में दिखी थी. शिवांगी जोशी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस का नाम एक्टर मोहसिन खान और कुशाल टंडन के साथ जुड़ चुका है.
ये भी पढ़ें -
7 करोड़ की Rolls Royce से Land Rover तक! Hrithik Roshan का लग्जरी कार कलेक्शन देख अमीर भी शर्मा जाए
0 thoughts on “Shivangi Joshi or Hina Khan, 'Yeh Rishta...' Which actress has more wealth? Check Net Worth”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
RECENT NEWS
- Jackie Shroff's daughter Krishna Shroff passed away in two days.
- Karnataka rain: Moderate rainfall expected in Bengaluru on August 7 after overnight rains
- Supreme Court dismisses plea challenging legality of probe process in cash scam case
- Cash-at-home row: SC rejects Justice Yashwant Varma's plea; judge had challenged in-house inquiry
- 'Ready to pay a heavy price to protect farmers...' PM Modi's big statement in the midst of tariff war