Aug 07, 2025

  • Add News

Shivangi Joshi or Hina Khan, 'Yeh Rishta...' Which actress has more wealth? Check Net Worth

हिना खान टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने टीवी शो ‘ ये रिश्ता’ से घर-घर पहचान बनाई थी. आज भी फैंस उन्हें अक्षरा कहकर ही बुलाते हैं. वहीं इस शो से एक और हसीना ने छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी थी. ये हैं शिवांगी जोशी, जिन्होंने छोटी सी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. हिना और शिवांगी दोनों पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं. दोनों ही लग्जरी लाइफ की भी मालकिन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से ज्यादा अमीर कौन है. अगर नहीं तो देखिए ये रिपोर्ट....

हिना खान की नेटवर्थ कितनी है?

टीवी शो ‘ ये रिश्ता’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली हिना खान का नाम आज टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो हिना खान अपने दम पर करीब 52 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं. हिना का मुंबई में एक आलीशान घर भी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝗥𝗼𝗰𝗸𝘆 𝗝𝗮𝗶𝘀𝘄𝗮𝗹 (@rockyj1)

रॉकी संग की है हिना खान ने शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की है. दोनों अलग-अलग धर्म से है. इसलिए उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इन दिनों ये स्टार कपल टीवी शो ‘ पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहा है.

कितनी है शिवांगी जोशी की नेटवर्थ?

शिवांगी जोशी भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. महज 27 साल की उम्र में शिवांगी बेशुमार दौलत और फेम कमा चुकी हैं. कोईमोई के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए हैं. शिवांगी भी मुंबई के एक आलीशान फ्लैट में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. वो टीवी शोज के अलावा सोशल मीडिया और ब्रांड्स शूट से भी काफी मोटी कमाई करती हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)

इन एक्टर्स से रही अफेयर की चर्चा

शिवांगी ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘ खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’   से शुरू किया था. लेकिन असली पहचान उन्हें ‘ ये रिश्ता’ से मिली. जिसमें वो अक्षरा की बेटी नायरा के रोल में दिखी थी. शिवांगी जोशी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस का नाम एक्टर मोहसिन खान और कुशाल टंडन के साथ जुड़ चुका है.

ये भी पढ़ें - 

7 करोड़ की Rolls Royce से Land Rover तक! Hrithik Roshan का लग्जरी कार कलेक्शन देख अमीर भी शर्मा जाए

 

 

 


RSS News
ABP Live

0 thoughts on “Shivangi Joshi or Hina Khan, 'Yeh Rishta...' Which actress has more wealth? Check Net Worth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. By continuing to browse our site we'll assume that you understand this. Learn more