Mahhi Vij shared a cute video with children, fans are not tired of praising
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस माही विज भले ही अब छोटे पर्दे पर कम नजर आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है. वह अक्सर अपने बच्चों के साथ मजेदार वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. शनिवार को माही ने तीनों बच्चों का एक वीडियो पोस्ट किया.
लिपसिंक करते किया वीडियो पोस्ट
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके तीनों बच्चे अपनी मासूमियत से गाने के बोल पर लिपसिंक कर रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में उनका बेटा वीडियो में एक्ट करता है, फिर उनकी दोनों बेटियां आती हैं और आखिर में माही आकर अपने बच्चों को प्यार से गले लगाती हैं. माही का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
माही ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "बचपन से ही बच्चों को संस्कार दो, उन्हें भेदभाव मत सिखाओ. प्यार करना और इज्जत देना सिखाओ. इंसानियत, धर्म और अच्छे कर्म की राह पर आगे बढ़ाओ."
View this post on Instagram
फैंस के रिस्पांस
उनके इस संदेश को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. फैंस का कहना है कि माही न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक जिम्मेदार मां के रूप में भी समाज के लिए मिसाल पेश कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, "बेस्ट फैमिली" दूसरी यूजर ने लिखा, "सुपर मॉम"
माही के वर्कफ्रंट पर बात
माही के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्हें टीवी शो 'लागी तुझसे लगन' में नकुशा के किरदार से बड़ी पहचान मिली. उन्होंने कई अन्य टीवी शो जैसे 'बालिका वधू' में भी काम किया. साल 2019 में बेटी तारा के जन्म के बाद से उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बना ली और तब से अपने परिवार को समय दे रही हैं.
माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी. इस कपल ने 2017 में दो बच्चों, राजवीर और खुशी को फॉस्टर पैरेंट बनकर अपनाया था. वहीं, 2019 में आईवीएफ के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया.
0 thoughts on “Mahhi Vij shared a cute video with children, fans are not tired of praising”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
RECENT NEWS
- This actor used to deliver pizza, his film career was a flop, so he made his debut on TV, then became a star.
- When Sridevi refused to share a room with husband Boney Kapoor, the reason was shocking.
- Aishwarya Rai Bachchan's T-shirts with photos and wallpapers posted on the website are also being sold, the actress approached the Delhi High Court.
- N. Raghuraman's column: Be disciplined or spend more on bad habits, your decision is yours.
- Pt. Vijay Shankar Mehta's column: Another use of meditation is to remember ancestors