Sep 08, 2025

  • Add News

Akshay Kumar arrives to clean Mumbai beach after Ganpati immersion, users say - 'Salute to you'

बीते दिन पूरे देश में धूमधाम से गणपति विसर्जन किया गया. जिसके बाद मुंबई के जुहू चौपाटी पर संडे की सुबह सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान एक्टर अक्षय कुमार भी वहां मौजूद रहे. एक्टर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी के साथ मिलकर बीच की सफाई की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स भी एक्टर की तारीफ करते दिखे.  

अक्षय कुमार ने की बीच की सफाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षय कुमार कुछ वॉलेंटियर्स के साथ मिलकर बीच पर फैले कूड़े को थैलों में डालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं IANS से बातचीत करते हुए अक्षय ने कहा कि, 'ज्ञान हमें सिखाता है कि हमें स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री भी इसी बात पर जोर देते हैं, ये सिर्फ बीएमसी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह जनता की भी जिम्मेदारी है..'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

यूजर्स ने की जमकर की अक्षय कुमार की तारीफ

अक्षय के इस वीडियो को देखकर अब यूजर्स कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, ‘ आपको सैल्यूट.. ’ दूसरे ने कहा, ‘ अक्षय कुमार के लिए रिस्पेक्ट है.. ’ एक यूजर ने कहा कि, ‘ अच्छी बात है, ऐसा सबको करना चाहिए.. ’ हालांकि इसी बीच कुछ लोग एक्टर को ट्रोल करते भी दिखे. उन्होंने कहा कि, 'लगता है किसी मूवी का ट्रेलर आने वाला है..' एक ने लिखा, 'सब ढोंग है.. कैमरे के सामने दिखावा..'

इस फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म ‘ हाउसफुल 5’ में देखा गया था. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘ जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी की टक्कर देखने को मिली.

ये भी पढ़ें - 

‘ दारू पीती है, सिगरेट पीती है’, शिल्पा शेट्टी पर ऐसा था ससुर का रिएक्शन, अब पति राज ने खोला राज

 

 


RSS News
ABP Live

0 thoughts on “Akshay Kumar arrives to clean Mumbai beach after Ganpati immersion, users say - 'Salute to you'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. By continuing to browse our site we'll assume that you understand this. Learn more